November 16, 2024 6:39 am

Home » छत्तीसगढ़ » केशकाल में 15 दिवसीय मेगा बंद, 19 करोड़ 61 लाख रुपये से होगा घाट का जीर्णोद्धार कार्य

केशकाल में 15 दिवसीय मेगा बंद, 19 करोड़ 61 लाख रुपये से होगा घाट का जीर्णोद्धार कार्य

15 days mega bandh in Keshkal Ghat Renovation work will be done with Rs 19 crore 61 lakh

केशकाल घाट मार्ग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कोंडागांव जिला प्रशासन ने केशकाल घाट मार्ग को 10 नवंबर से 25 नवंबर तक 15 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। इस अवधि में घाट के छह प्रमुख मोड़ों का नवीनीकरण कार्य किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 19 करोड़ 61 लाख रुपये है। यह कदम केशकाल घाट पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या को हल करने और सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

केशकाल घाट मार्ग पर छोटे वाहन जैसे कार और दुपहिया वाहन रायपुर से जगदलपुर की ओर जा सकेंगे, लेकिन जगदलपुर से रायपुर की ओर आने वाले इन वाहनों को बटराली–गोबरहीन–गढ़धनोरा–रांधा–उपरमूरवेंड–मुरनार होते हुए कांकेर–धमतरी–रायपुर का वैकल्पिक मार्ग दिया गया है। यात्री बसों के लिए केशकाल घाट मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा, जिसके लिए एक नया रूट निर्धारित किया गया है। जगदलपुर से रायपुर जाने वाली बसें अब विश्रामपुरी चौक, गोविंदपुर और दुधावा के रास्ते से गुजरेंगी और यही मार्ग रायपुर से जगदलपुर आने वाली बसों के लिए भी होगा।

मालवाहक वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट

भारी मालवाहक वाहनों के लिए भी एक अलग मार्ग तय किया गया है। जगदलपुर से रायपुर जाने वाले वाहन अब विश्रामपुरी–मालगांव–बोरई–नगरी–दुगली–कुरूद होते हुए रायपुर जाएंगे। इसी तरह रायपुर और राजनांदगांव से आने वाले मालवाहक वाहन रायपुर–धमतरी–कांकेर–अंतागढ़–नारायणपुर–कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचेंगे।

नवीनीकरण के लिए प्रशासन का दावा

प्रशासन का दावा है कि 15 दिनों के इस मेगा बंद से घाट में होने वाले कांक्रीटिंग और डामरीकरण कार्य के बाद जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए व्यापक योजना बनाई गई है, जिसमें घाट के 6 प्रमुख मोड़ों को सुधारकर वहां कंक्रीटिंग और डामरीकरण किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!