Image description
Image description

(आंपरेशन लेेेखपाल ) घूंस की मांग करते हुए मऊगंज जनपद लेखापाल, हुआ खूफिआ कैमेरे में कैद। ----------------------------  

       मऊगंज,जिला रीवा (म.प्र.)-जब हमें जनपद पंचायत, मऊगंज में पदस्थ लेखपाल डी.के.पाण्डेय, के कारनामों के बारे में पता चला, तो हमने एक स्टिंग आपरेशन(आपरेशन लेखपाल)किया । आइये, जानते हैं कि खूफिया कैमेरे से कैसे सामने आया,लेखपाल का सच--

           

                  

 हमनें अपनी पत्रिका में विज्ञापन के बहाने , एक बिल पास करने की गुजारिश मऊगंज जनपद लेखपाल डी. के. पाण्डेय से की । पहले तो उसने इधर- उधर की बातें की, बाद में उसने अपनी मंशा जाहिर की। लेखपाल इतना बेखौफ हो चुका था कि वह सामने बैठे पत्रकार से भी पैसे की मांग करने में नहीें हिचक रहा था ।

                                 लेखपाल नें बिल पास करने के एवज में, पट्रोल न्यूज से रूपये की मांग की । साथ ही हमें हिदायत भी दिया कि यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो वह हमारा बिल पास भी नहीं होने देगा । क्योंकि हमारे पास कोर्इ आदेश तो है नहीं । उसने कहा कि यदि मै ऐसा कर दूंगा तो सी.ई .ओ . मऊगंज भी कुछ नहीं कर पाएंगें । जब हमने उन्हें रूपये देने के लिए " हां " कर दिया और पुछा की क्या अब हम कल चेक लेने के लिए आ सकते हैं । तो उसने न र्सिफ बिल पास कराने की जिम्मेदारी ली, बलिक कल ही चेक भी हमें देने की बात कह डाली । लेकिन अन्त मे पुरजोर तरीके से अपनी शर्त भी रखी कि पहले मेरा (रुपया वाला काम ) काम करना पड़ेगा, तभी बिल पास होगा । इस स्टिंग ऑपरेशन में एक और बात सामने आयी । सभी नियमों और आला अधिकारियों की परवाह न करते हुए, उसने यह बात कबूल की ,कि वह अपने कार्यालय में 12 बजे के पहले नही आता है । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार , इससे पहले भी लेखपाल से जुडे कर्इ कारनामें उजागर हो चुके हैं। अब यें उनका दबदबा कहें या आला अधिकारीयों की मेहरबानी, लेखपाल अपने पद पर अभी तक आसीन है ।अब देखिये और सुनिये ,लेखापाल को बेखौफ रूपये की मांग करते हुए और अपने सामने मीडिया को भी छोटा साबित करते हुए , इस स्टिंग ऑपरेशन में-



 


PETROL NEWS is loading comments...

Mail Us->petrolnews7@gmail.com

NEWS

Image description
Image description