निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाएगा नैतिक शिक्षा
भोपाल। प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में स्कूल शिक्षा की तर्ज पर नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। वहीं निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की गुणवत्ता और शिक्षण सत्र 2014-15 में एडमिशन की खराब स्थिति पर विचार-विमर्श होगा।
इसे लेकर 29 सितंबर को मेपकास्ट में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन प्रो. अखिलेश पांडे ने शुक्रवार को दी।
इस मौके पर तकनीकी शिक्षा संचालनालय के डायरेक्टर आशीष डोंगरे भी उपस्थित थे। चालू शिक्षण सत्र में इंजीनियरिंग कॉलेजों की आधे से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। इसके अलावा प्रदेश में तकनीकी शिक्षा का स्तर पर ठीक नहीं है।
11 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक भी एडमिशन नहीं
NEWS