Image description
Image description

पार्टी से नाराज पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कांग्रेस छोड़ी  

       मंदसौर। पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके कारण बताने से मना कर दिया है। वे दिग्विजय शासनकाल में 10 सालों तक कैबिनेट मंत्री भी रहे थे। वहीं पिछले चुनावों में उपेक्षा से नाराज चल रहे थे।

            शुक्रवार को श्री नाहटा ने पार्टी की सक्रिय सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा कर दी है।

                  

  इस्तीफे का कोई कारण तो नहीं बताया है पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि भारी मन से यह निर्णय लिया है।

                                

मालवा क्षेत्र में नरेंद्र नाहटा कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह के खास लोगों में गिने जाते थे। वहीं 2009 के लोस चुनाव में मीनाक्षी नटराजन के आगमन के बाद से ही संगठन से उनकी पटरी भी नहीं बैठ रही थी।


 


PETROL NEWS is loading comments...

NEWS

NEWS

Image description
Image description