Image description
Image description

ऑनलाइन न्यूज़ पेपर पेट्रोलन्यूज़ डॉट इन (www.petrolnews.in)द्वारा आयोजित कार्यक्रम जनता दरबार। ----------------------------  

       मऊगंज,जिला रीवा (म.प्र.)-ऑनलाइन न्यूज़ पेपर पेट्रोलन्यूज़ डॉट इन द्वारा आयोजित कार्यक्रम जनता दरबार में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया..मऊगंज के इतिहास में पहली बार इस तरह के अनूठे कार्यक्रम की हर तरफ लोगो ने जमकर सराहना की..

           

                  

 इस आयोजन के संचालक व पूरी रूपरेखा तैयार करने वाले पेट्रोल न्यूज़ मासिक पत्रिका के संपादक आलोक शर्मा ने मऊगंज के वर्तमान विधायक श्री सुखेन्द्र सिंह बन्ना जी (कांग्रेस )व पूर्व विधायक श्री लक्ष्मण तिवारी जी (भाजपा) को एक साथ एक मंच में लोगो के सवाल जवाब के लिए जनहित में लाकर इस ऐतहासिक कार्यक्रम को अंजाम दिया..

                                 पहले यह कार्यक्रम 1 घंटे के लिए तय हुआ था ..बाद में लोगो के उत्साह और पीड़ा को देखते हुए व दोनों मेहमानो की सहमति पाकर कार्यक्रम की अवधि 3.30 घंटे के लिए कर दी गयी..इस कार्यक्रम में लोगो ने दोनों मेहमानो से खूब सवाल किये व दोनों मेहमानो ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगो की समस्याएं सुनी और उन्हें निदान करने का आश्वाशन दिया..पूरे कार्यक्रम में दोनों मेहमान प्रसन्न मुद्रा में नजर आये और भविष्य में भी लोगो के लिए हर समय उपस्थित रहने का वादा किया


'


 


PETROL NEWS is loading comments...

Mail Us->petrolnews7@gmail.com

NEWS

Image description
Image description