हनुमान जी की मूर्ति से सोने की आंख चोरी
सतना।माधवगढ़ किले में बने प्राचीन अतुलित बलधाम मंदिर से हनुमान प्रतिमा की सोने की आंख चोरी हो गई। गुरूवार देर रात हुई वारदात की खबर लगते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना के बारे में कुछ संदेहियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
माधवगढ़ निवासी दीपनारायण गर्ग पुत्र स्व. वाल्मीक प्रसाद ने बताया, वह कई सालों से अतुलित बलधाम मंदिर में बतौर पुजारी सेवा कर रहे हैं।
पुजारी गर्ग गुरूवार शाम साढ़े 7 बजे मंदिर में आरती करने पहंुचे थे। आरती के बाद मंदिर के पट बंद कर उन्होंने चैनल गेट का ताला लगाया और घर चले गए। अगली सुबह 8 बजे मंदिर पहंुचे तो देखा चैनल का ताला टूटा है और हनुमान प्रतिमा की सोने की आंख समेत अन्य सामान चोरी हो गया। पुजारी के अनुसार, चोरों ने सोने की आंख के अलावा मंदिर में रखी डेढ़ फिट ऊंची पत्थर से बनी हनुमान प्रतिमा, पंखा, सीलिंग में लगी लोहे की रॉड और पांच किलो घी पार
कर दिया है।
पुजारी गर्ग के अनुसार, मंदिर के मुख्य गेट में कभी ताला नहीं लगाया जाता। सिर्फ गेट में ही सुरक्षा की दृष्टि से ताला लगता है। चोरी के वक्त लोहे की एक पेटी भी चोरों ने उठाई जिसमें भगवान के कपड़े रखे थे। जब उसमें कोई कीमती सामान नहीं मिला तो उसे मंदिर परिसर में ही फेंक कर चले गए।
चौकीदार पर संदेह
मामले की जांच के लिए पुलिस डॉग जोजो को बुलाया गया। डॉग मास्टर मान सिंह ने जब जांच शुरू की तो डॉग मंदिर से घूमते हुए किले में चला गया। वह चौकीदारों के रूकने की जगह ठहरा। वहां सगीर और सुनील नाम के दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई। दोनों ने कहा, रात में किसी की ड्यूटी नहीं थी।
पहले भी हुई चोरी
अतुलित बलधाम मंदिर और पास बने राधा वल्लभ मंदिर में पूर्व में भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुजारी गर्ग ने बताया, कुछ महीने पहले मंदिर से पंखा चोरी हुआ था, लेकिन तब पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। घटनास्थल पर पहंुचे उप निरीक्षक एनएस परिहार को पुजारीने पुरानी घटनाओं के बारे में बताया है।
NEWS