January 19, 2025 8:36 pm

BREAKING NEWS

चित्रकूट: ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान फिर बने सुर्ख़ी, कहा – “आप चश्मा बदलकर देखिए, सब सही है”

चित्रकूट :अपने बेबाक अंदाज़ और अतरंगी बयानों से चर्चा में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने तीखे और विवादित बयानों से सुर्ख़ियां बटोरी हैं। शुक्रवार को चित्रकूट दौरे पर गए राजभर ने गौशालाओं में गायों की मौत, प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले और संजय निषाद की नाराजगी जैसे मुद्दों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। 

गौशालाओं में गायों की मौत के सवाल पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “आप अपना चश्मा बदल कर देखो, ऐसा कुछ नहीं हो रहा। अब हमारी सरकार में आपको सड़कों पर गायें नजर नहीं आएंगी।” राजभर ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्रकार केवल एक खबर को पकड़ कर खींचने की कोशिश करते हैं। 

कुंभ पर दिया अजीबोगरीब बयान

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “महाकुंभ हर सरकार को कराना ही पड़ता है, लेकिन फर्क यह है कि भाजपा सरकार में आयोजन कुशलता से होता है। सपा सरकार के दौरान कुंभ में कई लोग मारे गए थे, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता।”

संजय निषाद की नाराजगी पर चुटकी

जब संजय निषाद की नाराजगी के बारे में उनसे सवाल किया गया तो राजभर ने तंज कसते हुए कहा, “जिसका पेट भरा होगा, वह कुछ नहीं कहेगा। जिसका पेट नहीं भरेगा, वही सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा।”

मीडिया पर साधा निशाना

पत्रकारों द्वारा सरकार की कमियों पर सवाल पूछे जाने पर राजभर ने भड़कते हुए कहा, “प्रेस को सच्चाई का चश्मा पहनना चाहिए। सिर्फ कमियों पर ध्यान देने से काम नहीं चलेगा। सरकार की अच्छाइयों को भी देखिए ताकि जनता का विश्वास बना रहे।”

मज़ाक और विवादों का सिलसिला जारी

ओमप्रकाश राजभर के ये बयान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां कुछ लोग उनके बयानों को मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, वहीं कई लोग इसे गैरजिम्मेदाराना मानकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!