April 17, 2025 2:39 pm

एचडीएफसी बैंक एटीएम से 11 लाख रुपये  का गबन कर धोखाधडी करने वाले लगभग 03 वर्ष से फरार 02 आरोपी कस्टोडियनो को किया गया गिरफ्तार भेजा गया सलाखो के पीछे

आज आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना एवं विक्रम कुशवाह अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) देहात सतना के कुशल निर्देशन , रोहित कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.) के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी निरी0 डी.आर. शर्मा के नेतृत्व में एचडीएफसी बैंक एटीएम से 11 लाख रुपये  का गबन कर धोखाधडी करने वाले लगभग 03 वर्ष से फरार 02 आरोपी कस्टोडियन कमल कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी भुजौलीमाफी थाना रैपुरा चित्रकूट उ.प्र. तथा राम शरण शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गांव, पोस्ट टिटिहरा जनपद चित्रकूट उ.प्र. को गिरफ्तार किया जाकर सलाखो के पीछे भेजा गया फरियादी करन मेहता पिता गोविन्द मेहता उम्र 36 वर्ष निवासी ब्रांच मैनेजर सी.एम.एस. इन्फोसिस्टम 4/278 विष्णुपुरी, नवाब गंज कानपुर नगर (उ.प्र.) की रिपोर्ट किया कि बैंक के द्वारा एटीएम मे पैसे डालने के लिए  लगभग 11 लाख रुपये कस्टोडियन कमल कुमार एवं रामशरण शुक्ला के दिये गये थे जो कस्टोडियन द्वारा बैंक एटीएम मे फीलिंग नही की गयी, रुपये को गमन कर धोखाधडी की गयी है । प्रथम दृष्टया आरोपी कस्टोडियन कमल कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी भुजौलीमाफी थाना रैपुरा चित्रकूट उ.प्र. तथा राम शरण शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गांव, पोस्ट टिटिहरा जनपद चित्रकूट उ.प्र.  के विरुद्द अपराध क्र. 78/2022 धारा 420,409,406, 34 ताहि. का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी गणो की पता तलाश की गयी जो दीगर राज्य उ.प्र. को होने से दिनांक घटना से फरार थे । आरोपी गणो की गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी डी.आर. शर्मा के द्वारा टीम गठित की गयी और दोनो दीगर राज्य के फरार आरोपी गणो की गिरफ्तार किया गया । जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया गया । जो माननीय न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल मे निरुद्द किया गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण-
1.आरोपी कस्टोडियन कमल कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी भुजौलीमाफी थाना रैपुरा चित्रकूट उ.प्र 2 राम शरण शुक्ला पुत्र कौशल किशोर शुक्ला निवासी गांव, पोस्ट टिटिहरा जनपद चित्रकूट उ.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!