March 15, 2025 4:50 am

एसडीएम कर्वी ने किया बोर्ड परीक्षा के जनपदीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 हेतु बने जनपद स्तरीय कन्ट्रोलरूम का एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू एवं प्रशासनिक कन्ट्रोल रूम प्रभारी एसडीएम सुश्री हर्षिता देवड़ा ने निरीक्षण किया ! दोनों अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी कैमरे से सभी परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रान्ग रूम को देखा तत्पश्चात् कन्ट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का जायजा लिया जिसमें सदस्यों ने कन्ट्रोल रूम द्वारा ली जाने वाली सूचनाओं के बारे में बताया गया ! बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले में 38 परीक्षा केन्द्र बनायें गए हैं ! इन केन्द्रों की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस में कन्ट्रोल रूम एवं मानिटरिंग सेल की स्थापना की गई है ! इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों में नकल को रोकने के लिए पॉच सचल दल की टीम बनाई गयी है जो केन्द्रों पर जाकर चेक करेंगे! निरीक्षण के समय कन्ट्रोल रूम प्रभारी डॉ. सनत कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार जी, परीक्षा प्रभारी फूल चन्द्र जी, डॉ. प्रदीप शुक्ल , नरेन्द्र मिश्रा,अजय त्रिपाठी , चेतन्य कुमार, रमेश वर्मा , सूर्यभूषन पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र सिंह , विनय कुमार, विनोद कुमार , सुरभि , सोनम, नेहा , नीलम सहित सभी सदस्य उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!