ट्रंप करीब 34 साल पहले मेलेनिया से न्यूयार्क की एक पार्टी में मिलेतभी ट्रंप ने उन्हें फ्लर्ट करना शुरू कर दिया, उनका दो बीवियों से तलाक हो चुका थामेलेनिया ये सोचकर उनसे अलग हुईं थीं कि कभी इस शख्स से नहीं मिलेंगी
क्या आपको मालूम है कि मेलेनिया ने शादी से पहले ट्रंप से सारे नाते रिश्ते तोड़ लिये थे. वो उनकी जिंदगी से निकल गईं. फिर लंबे समय तक अलग रहीं. वह ट्रंप से इतनी नाराज हुईं कि सोच लिया था कि इस शख्स से दोबारा कभी नहीं मिलेंगी. हालांकि कुछ महीने बाद ट्रंप को उनकी याद आने लगी. उन्होंने जब हाथ-पैर जोड़े तो उनका दिल पसीज गया. क्या आपको मालूम है कि उनकी शादी एक ऐसे करार के साथ हुई है कि कभी अगर तलाक हुआ तो मेलेनिया को ट्रंप से एक पैसा भी नहीं मिलेगा.
ये 1990 की बात है जबकि छह फीट लंबी और छरहरी मेलेनिया न्यूयॉर्क आईं. वो पेरिस और मिलान के मशहूर फैशन जगत में एक मॉडल के तौर पर धूम मचा चुकी थीं. न्यूयॉर्क की एक पार्टी में जब वो एंजॉय कर रही थीं, तभी एक शख्स उनके सामने आकर खड़ा हो गया. वो उनसे बात करना चाहता था.
मेलेनिया ने महसूस किया कि इस शख्स की रुचि उनसे फ्लर्ट करने में ज्यादा है. केवल पांच मिनट के परिचय में उसने टेलीफोन नंबर भी मांग लिया. इस शख्स को न्यूयॉर्क के सर्किल में रसूखदार लेकिन वूमनाइजर के तौर पर जाना जाता था.
ट्रंप अपनी तीसरी बीवी मेलेनिया से 1990 में एक पार्टी में मिले और मिलते ही फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. (विकी कामंस)
पार्टी में ट्रंप लगातार मेलेनिया को ही ताड़ रहे थे
वह शख्स थे डोनाल्ड ट्रंप. अपनी दो बीवियों को तलाक दे चुके थे. उनकी पूर्व बीवियों की शिकायत थी कि ये शख्स भरोसे लायक नहीं है. जब वो न्यूयॉर्क फैशन वीक की पार्टी में मेलेनिया से मिले, तब वो दरअसल किसी और महिला के साथ वहां आए थे. उनकी निगाह मेलेनिया पर पड़ चुकी थी. जैसे ही उनके साथ की महिला वाशरूम गई तो तपाक से मेलेनिया के सामने जा पहुंचे.
काफी देर से वह उन्हें निहार रहे थे. मेलेनिया को उन्होंने एक शानदार मॉडलिंग करियर का सपना दिखाया. ट्रंप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जोड़ने का वादा किया. फिर छोटी सी मुलाकात के बाद तुरंत टेलीफोन नंबर मांग लिया. मेलेनिया कुछ हिचकिचाईं, कुछ सावधान हुईं लेकिन नंबर दे दिया.
ट्रंप के अफेयर के बारे में पता चला तो वाइफ मिलानिया ने क्या किया? (AFP)
ट्रंप की इमेज औरतों के मामले में बहुत खराब थी
तो ये थी अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात. तब मेलेनिया 28 की थीं और ट्रंप 52 के. लेकिन न्यूयॉर्क में काम करते करते मेलेनिया इस शख्स का बार बार नाम सुन चुकी थीं. वह बहुत दौलत वाला था. टीवी पर भी उसका शो आता था. लेकिन ट्रंप के बारे में ये सबकी धारणा थी कि ये औरतों के मामले में बहुत कच्चा है.
अमेरिका के टेबोलॉयड्स में ट्रंप को लेकर काफी कुछ मसालेदार छपता रहता था. बाद में ट्रंप ने मेलेनिया से कहा कि वह पहली नजर में उन्हें प्यार कर बैठे थे. वर्ष 2005 में सीएनएन से बातचीत में मेलेनिया ने भी यही कहा कि ट्रंप को जब उन्होंने पहली बार देखा तो वो उन्हें अच्छे लगे थे.
माना जाता है कि ट्रंप और मेलेनिया के बीच अब सबकुछ ठीक नहीं रहता. यहां तक कि वो इस बार उनके चुनाव अभियान में भी कम नजर आईं. (फोटो X)
पर मेलेनिया को ट्रंप पर कतई भरोसा नहीं था
मेलेनिया डेटिंग तो कर रही थीं लेकिन भरोसा कम था. ट्रंप को नंबर देना ही वो पहला माध्यम था, जो उन्हें पास ले आया. उनमें पहले बातचीत शुरू हुई. फिर डेटिंग होने लगी. प्रसिद्ध मैगजीन जीक्यू में मेलेनिया की एक फ्रेंड ने बताया कि शुरू में डेटिंग के बाद भी वह ट्रंप पर कतई भरोसा नहीं करती थीं.
उनके दिलोदिमाग में इस धनवान शख्स की छवि एक प्लबॉय की ही बनी रहती थी. इसके बाद भी 1999 में उनमें अंतरंग संबंध बन गए. लेकिन बहुत जल्दी ही ब्रेकअप भी हो गया. वह तब ट्रंप से इतनी खफा हो गईं कि सोच लिया था कि इस शख्स से ना कभी दोबारा मिलेंगी, ना उन्हें अपनी जिंदगी में आने देंगी.
ट्रंप ने नई पार्टी भी बनाई
वर्ष 2000 में ट्रंप ने नई पार्टी बनाई. उन्होंने उस पार्टी के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा. इस पार्टी का नाम था रिफॉर्म पार्टी. चुनाव में उनकी बुरी गत बनी. इसके बाद उन्हें फिर मेलेनिया की याद आने लगी. न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी इस प्रेयसी की तारीफ की. उन्होंने मेलेनिया को मनाया. दोनों में संबंध सुधर गए.
दोनों की प्रेम की गाड़ी फिर भागने लगी. कुछ ही महीने बाद दोनों फिर साथ दिखने लगे. अबकी बार दोनों की डेटिंग पांच साल से कुछ ज्यादा चली. तब एक दिन ट्रंप ने 1.5 मिलियन डॉलर की हीरे की बेशकीमती अंगूठी मेलेनिया की अंगुलियों में पहनाते हुए शादी के लिए प्रोपोज किया.
तब मेलेनिया ने कहा तुरंत शादी करो
मेलेनिया तो ना जाने कब से इस दिन के इंतजार में थीं. कई बार उन्होंने ट्रंप को अल्टीमेटम भी दे दिया कि अब बहुत हो गया रोमांस और डेटिंग. जल्दी से शादी कर लो वर्ना टाटा बाय बाय कर लो. ट्रंप शायद शादी के मूड में नहीं थे लेकिन शादी करनी पड़ी.
शादी से पहले हुआ कौन सा कांट्रैक्ट
शादी से पहले मिलेनिया को भी वही करार करना पड़ा, जो ट्रंप की दोनों पूर्व पत्नियों ने किया था. शादी से पहले ही उन्हें एक ऐसे करार पर साइन करने पड़े थे, जिसमें ये लिखा था कि अगर उनका तलाक होता है तो वो ट्रंप की संपत्ति से कोई हिस्सा नहीं मांगेंगी.
मेलेनिया ने सोचा विचारा और करार पर साइन कर दिया. 22 जनवरी 2005 को उनकी शादी हो गई. इस शादी से एक बेटा हुआ, जिसका नाम बैरन ट्रंप है. शादी के एक साल बाद उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल गई.
लोगों को लगता है कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं
अक्सर कहते हैं कि मिलेनिया के साथ उनके विवाहित जीवन में उन लोगों में कोई झगड़ा नहीं हुआ लेकिन सार्वजनिक जीवन में ट्रंप और मिलेनिया की जो बांडिंग सामने आई है, उससे लोगों को लगता है कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
इस रिश्ते में ऊपर नीचे होता रहता है. मिलेनिया कुछ गंभीर हैं तो ट्रंप उतने ही औरतबाज और दूसरी औरतों के साथ फ्लर्ट करने में माहिर. ये बात जगजाहिर है कि शादी के बाद भी ट्रंप के रिश्ते कई महिलाओं से रहे हैं. एक के बाद एक कई महिलाएं ऐसे दावे करते हुए सामने आ रही हैं. चुनाव अभियान के दौरान ही जब महिलाओं को लेकर अश्लील फब्तियां कसने वाला एक वीडियो सामने आया था तो मेलेनिया दो टूक कहा कि वो अपने पति के शब्दों की आलोचना करती हैं.वह ट्रंप की महिला विरोधी बातों को पसंद नहीं करतीं.
सार्वजनिक तौर पर हाथ नहीं पकड़तीं
मेलेनिया सार्वजनिक तौर पर कभी उनका हाथ नहीं पकड़तीं. आमतौर पर उनका चेहरा शुष्क बना रहता है. कुल मिलाकर बात यही है कि ट्रंप के बारे में हर कोई मानता है कि वह औरतों को लेकर बहुत कमजोर और खराब छवि वाले शख्स रहे हैं. इसे लेकर उनका अपना परिवार बच्चे आदि भी उनसे नाराज रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी किसी परवाह नहीं की. आज भी उनका व्यवहार यही है कि वह खुद को प्लेबॉय ही ज्यादा समझते रहे हैं.
Tags: Donald Trump, Love Story, US President
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 10:11 IST