

चित्रकूट जिले के सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत राम जानकी मंदिर राम सैया में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष में होली का कार्यक्रम किया गया यह कार्यक्रम डॉक्टर विपिन विराट द्वारा 10 गांव के कलाकार बुलवाकर फाग गीत गया गया यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जा रहा है लगातार 10 वर्षों से यह कार्यक्रम हर साल बुढ़वा मंगल के दिन ही किया जाता है जहां पर फूलों की होली भगवान के साथ खेली जाती है बुंदेलखंड के कलाकार ढोलकी मंजीरा और हरमोनिया के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं आज बिरज में होली रे रसिया के गीतों की धूम-धाम कर चलती रही जिस पर दर्जनों गांव के गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालु फाग गीत का आनंद ले रहे हैं
Post Views: 452