
चित्रकूट विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि और एमएससी कृषि पाठ्यक्रम में पढ़ाई कर चुके 24 विद्यार्थियों का चयन एक साथ किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा ) में हुआ है। अधिष्ठाता कृषि संकाय प्रो डी पी राय ने बताया कि किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग द्वारा 27 दिसंबर 2024 को घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर कृषि संकाय के छात्र भवानी सिंह राठौड़, ललिता डुडवे, राकेश काकोडिया, दुर्गेश कुमार घोरसे का चयन बी टी एम (ब्लाक टेक्नोलॉजी मैनेजर) व आकृति गौतम, दिव्या सिंह भारती, काजल शर्मा, सचिन असोने, बलवीर सिंह कुशवाह, सतेंदृ कुमार डेहरिया, कृष्णेन्द्र सिंह, पुनम डेहरिया, अनिल राउत, शुभम पाटीदार, शिवम शुक्ला,राकेश तरोले, ललित मालवीया,मंजुला जामरा, संदीप सिंह राजपूत, दीक्षा सिंह,पायल पटले, अमृता चौहान, चंदृकांता अलावा , हिमांशु यादव,का चयन ए टी एम (अस्सिटेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर) के पद पर हुआ। गत वर्षों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पद पर एक सौ से अधिक कृषि स्नातक और कृषि परास्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी चयनित हो चुके हैं। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के 24 विद्यार्थियों के एक साथ हुए चयन को लेकर ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस गर्व महसूस कर रहा है।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अर्जित इस बड़ी सफलता को कुलगुरू प्रो भरत मिश्रा ने गौरवपूर्ण विशेष उपलब्धि बताया है। कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो डी. पी. राय सहित संकाय प्राध्यापकों ने चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।