April 13, 2025 2:09 am

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा संपन्न

चित्रकूट, 8 अप्रैल 2025| आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय तथा विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय में संपन्न हुई|
इस परीक्षा में सत्र 2024: 25 में 19 विषयों में पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी|  कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने इस परीक्षा का  औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र अधीक्षकों एवं सहायक केंद्र अधीक्षको से परीक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की| निरीक्षण के दौरान प्रवेश समिति के  अध्यक्ष प्रो एच एस कुशवाहा, सचिव डॉ साधना चौरसिया एवं  सदस्यों सहित प्रशासनिक एवं अकादमिक  अधिकारी मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!