April 20, 2025 9:47 pm

चित्रकूट के ट्रैक मेंटेनर मनमोहन मिश्र को मिलेगा अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार

कहते है न अगर इंसान के अंदर कुछ कर सकते की चाह हो तो इंसान हर मुकाम को पा सकता है.ऐसा ही कुछ कर के दिखाया है.चित्रकूट के एक रेल कर्मचारी ने जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से एक ऐसा कार्य कर दिया है.की अब उनको रेल मंत्री खुद अपने हाथों से सम्मानित करने जा रहे है.बता दे कि यह रेल कर्मचारी चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में ट्रैकमेंटेनर के पद में तैनात है.

हम बात कर रहे है उत्तर मध्य रेलवे के चित्रकूट में ट्रैक मेंटेनर के पद ने तैनात मनमोहन मिश्र की.जिनको उत्तर मध्य रेलवे की ओर से अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.बता दे कि इस पुरस्कार के लिए उत्तर मध्य रेलवे के 5 कर्मचारी व अधिकारी को चुना गया है.जिसमें एक चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन के मनमोहन मिश्र है.जिनको स्क्रैप मटेरियल के निस्तारण में योगदान देने के लिए भारत मंडम्प दिल्ली में 21 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा.

वही चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में ट्रैक मेंटेनर के पद में तैनात मनमोहन मिश्र ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के पांच कर्मचारियों व अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है जिसमें उनका भी नाम है. उनको यह पुरस्कार स्क्रैप मटेरियल का निस्तारण करने के लिए दिया गया है. और बताया कि 1 साल में उन्होंने 4200 टन स्क्रैप मटेरियल को सही समय में बेचकर रेलवे का मुनाफा करवाया है. जिसके लिए हमको इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि वह अब रेलवे में सेवा देने के लिए सुबह 4:00 बजे से ही रेलवे ट्रैक के मरम्मत व अन्य कार्यों के लिए रेलवे ट्रैक में पैदल निकल जाते है. अब हमको रेल मंत्री सम्मानित करेंगे यह मेरे लिए एक गर्व की बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!