

चित्रकूट में अखिल भारतीय वैश्य दृढोमर समाज धर्मशाला जानकी कुंड ट्रस्ट महोबा का आज शपथ समारोह कांच मंदिर प्रमोद वन चित्रकूट में हुआ है। जिसके अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि आज यहां सभी पदाधिकारी का शपथ समारोह हो रहा है इसके अलावा धर्मशाला बनवाने या रखरखाव करने में जो समाज के लोग सहयोग किए हैं उनका भी आज यहां सम्मान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस धर्मशाला को हम अयोध्या और बनारस में भी संचालित करेंगे जिसमें पूरे समाज के सहयोग से जमीन खरीद कर धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा इसमें पूरे भारत से अपने समाज के आने वाले लोगों के लिए रुकने खाने पीने की सुविधा दी जाती हैं।
जिस पर उपस्थित अध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता एडवोकेट महोबा सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता राठ रामकृष्ण गुप्ता महोबा कोषाध्यक्ष एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Post Views: 499