April 21, 2025 8:58 am

चित्रकूट में सपा नेता के भाई पर जानलेवा हमला: पिस्टल लोड करते वक्त भीड़ ने बदमाश को दबोचा, दो फरार

चित्रकूट में शनिवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज घटना सामने आई। बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता के भाई मुकेश पर जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग की कोशिश की, लेकिन पिस्टल लोड करते वक्त एक बदमाश को मौके पर मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ ने बदमाश को पिस्टल समेत पुलिस के हवाले कर दिया। 

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित सपा कार्यालय के पास की है। हमले के दौरान दो अन्य बदमाश फरार होने में सफल रहे। 

बदमाश की पहचान और घटना का विवरण 

पकड़े गए बदमाश की पहचान गोलू ठाकुर के रूप में हुई है, जो मानिकपुर तहसील क्षेत्र के अगराहुड्डा ग्राम पंचायत का रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोलू और उसके साथियों ने अचानक हमला किया और पिस्टल से फायरिंग का प्रयास किया। लेकिन, उनकी चालाकी का जवाब भीड़ ने तत्परता से दिया। 

पुलिस की जांच जारी 

शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, फरार बदमाशों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

सपा कार्यालय के पास दहशत

इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। सपा नेता और उनके परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!