चित्रकूट जिले के लौंडिया खुर्द गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवक जानकी पति शिवलाल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना थाना कर्वी क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
मृतक के इस कदम से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। इलाके में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसर गया है। 1 साल पहले युवक की शादी हुई थी। युवक घर में ही खेती किसानी का कार्य करता था।
Post Views: 444