
सतना-चित्रकूट मार्ग पर मझगवा थाना क्षेत्र के कड़ियन मोड के समीप हुआ सड़क हादसा, घटना की सूचना पर दल बल के साथ मौके में पहुंचे थाना प्रभारी मझगवा निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे ने तत्परता के साथ अपने थाना वाहन सहित 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया मझगवा अस्पताल, मिली जानकारी अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के मिगरौती गांव से चित्रकूट दर्शन के लिए निकले प्यासी परिवार के लोग अपनी कार क्र. MP 20 CJ 8563 से जैसे ही कड़ियन मोड पहुंचे अचानक ही टायर फटने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर महुआ के पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार 2 बच्चे,2 महिला समेत सवार 2 पुरुषों को गंभीर चोटे आई जिन्हें घटना स्थल से थाना प्रभारी मझगवा द्वारा राहगीरों की मदद से उठवा कर तत्काल सीएससी रवाना किया गया है।
Post Views: 43