डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. उनकी जीत से रिपब्लिकन खेमे और ट्रंप समर्थकों में खुशी की लहर है. हालांकि बाबा वेंगा ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ऐसी खतरनाक भविष्यवाणी की है, जो अगर सच साबित हुई तो पूरे अमेरिका में कोहराम मच सकता है.
बाबा वेंगा बुलगारिया की एक उपचारक थीं, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों की वजह से ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध, चेरनोबिल परमाणु हादसा और सोवियत संघ के पतन की भविष्यवाणी की थी, जो बिल्कुल सच साबित हुईं. इसी तरह बाबा वेंगा ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी एक चिंताजनक भविष्यवाणी की थी.
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि डोनाल्ड ट्रंप एक रहस्यमय बीमारी की चपेट में आ जाएंगे, जिससे वे बहरे हो जाएंगे और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित होंगे. हालांकि ट्रंप को फिलहाल तो ऐसी कोई बीमारी नहीं हुई है, जिससे उनकी जान पर बन आए. वैसे हाल ही में ट्रंप की हत्या का प्रयास किया गया था, जिससे पूरे अमेरिका में खलबली मच गई थी.
13 जुलाई, 2024 को जब डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब 20 साल के शख्स ने उन पर गोलियां चला दीं. ट्रंप के भाषण के दौरान अचानक एक तेज आवाज गूंज उठी. ट्रंप ने अपने कान को छुआ तो उनके हाथ पर खून लगा हुआ था. कुछ ही पलों में सीक्रेट सर्विस एजेंट तेजी से उनके आसपास घेरा बनाकर खड़े हो गए और ट्रंप को जमीन पर लेटा उन्होंने सुरक्षा कवर दिया. इसके बाद ट्रंप किसी तरह ऊपर उठे और अपनी मुट्ठी उठाते हुए चिलाया… फाइट, फाइट, फाइट…’ फिर सीक्रेट एजेंट्स ने सुरक्षा घेरा बना उन्हें मच से नीचे उतारा.
अमेरिका के इस राष्ट्रपति चुनाव में उनकी तरह तस्वीर खूब चर्चित रही थी, जो दुनियाभर के अखबारों के फ्रंट पेज पर छपी. डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के पीछे उनकी इस छवि का भी बड़ा योजदान माना जाता है.
बता दें कि वर्ष 1911 में जन्मी बाबा वेंगा ने 12 साल की उम्र में एक तूफान में फंसने के बाद अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. उन्होंने अपना अधिकांश जीवन बेलासिका पहाड़ों के बल्गेरियाई रूपाइट क्षेत्र में बिताया. वैसे बाबा वेंगा की सारी भविष्यवाणियां हमेशा सटीक नहीं होती. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि वर्ष 2016 तक पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा और दुनिया 2010-2014 के बीच एक परमाणु युद्ध देखेगी.
अब ये बात तो आप सभी जानते हैं कि ये भविष्यवाणियां सच साबित नहीं हुई. ऐसे में ट्रंप समर्थन भी यही मना रहे होंगे उनके नेता को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी फिर एक बार गलत साबित हो.
Tags: Ajab Gajab, US News, US Presidential Election 2024
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 07:30 IST