आज पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के बेड़ी पुलिया से कर्वी तक यातायात के सुचारु रुप से संचालन के लिए आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा गया एवं मेले में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की समस्या श्रद्धालुओं को नहीं होनी चाहिए साथ ही अपनी-अपनी जगह सतर्क होकर ड्यूटी करें। ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहनी चाहिए कोई भी वाहन सड़क के पटरी पर खड़ी न होने पाए। इस दौरान पीआरओ प्रवीण सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।


Post Views: 639