
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधो मे त्वरित कार्यवाही एवम आरोपी के गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देशो के पालन मे आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना एवं विक्रम सिंह कुशवाह अति.पुलिस अधीक्षक देहात ग्रामीण सतना के कुशल निर्देशन एव रोहित कुमार राठौर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला सतना (म.प्र.) के मार्गदर्शन एवं थाना चित्रकूट प्रभारी निरी0 डी.आर. शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु स्वयं हमराह बल के रवाना होकर आरोपी राजकुमार केटव उर्फ काका पिता भूरा केवट उम्र 35 साल निवासी छीर ताला थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र. को 48 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया , न्यायालय के आदेश से भेजा गया सलाखो के पीछे
फरियादी मोहिनी सोनकर (परिवर्तित नाम) निवासी वार्ड क्रमांक 06 हनुमानधारा रोड के पास खटिकान मोहल्ला थाना नयागांव चित्रकूट की अपने पति के साथ थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोज की तरह सुबह करीब अपने घर से मजदूरी के लिये आरोग्यधाम गेट के पास गई थी व वहां खड़ी हुई थी तभी करीबन आधा घंटे बाद राजकुमार केवट उर्फ काका पिता भूरा केवट निवासी छीरपुरवा ताला का आया जो बोला की बाबा की कुटिया में काम है एक मजदूर की आवश्यकता है तो तुम चलो तो वह उसके साथ आटो में बैठकर मजदूरी करने के लिये चली गई तभी करीबन 15 मिनट बाद लगभग 10.00 बजे हम लोग स्फटिक शिला मोड़ के पास उतर गये वहा से वह उसे काम करने के बहाने नदी के उस पार जंगल के तरफ ले गया जहा कोई भी नही था वहा राजकुमार केवट ने उसकी साड़ी से उसका मुह बांध दिया व उसके साथ जबरदस्ती (गलत काम) बलात्कार किया है और बोला कि किसी को बताई तो तुझे और तेरे पति को जान से मार दूंगा । उपरोक्त की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 06/2025 धारा 64(1),351(2) बीएनएस कायम कर विवचेना मे लिया गया । थाना प्रभारी निरी डी.आर. शर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वयं हमराह बल के आरोपी के मिलने के सम्भावित स्थानो मे पता तलाश की गयी ,जो आरोपी राजकुमार केटव उर्फ काका पिता भूरा केवट उम्र 35 साल निवासी छीर ताला थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र. को उसके ससुराल ताली मोहडा थाना मऊ जिला चित्रकूट से 48 घंण्टे के अन्दर गिरफ्तार करके केन्द्रीय जेल सतना मे निरुद्ध किया गया ।