रिकी केज ने भारत का बढ़ाया मान, ग्रैमी अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, संगीतकार ने जताई खुशी

नई दिल्ली: एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ के चलते मशहूर संगीतकार रिकी केज ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं. संगीतकार के शानदार ट्रैक के चलते लोग चौथी बार उनका ट्रॉफी जीतना लगभग तय मान रहे हैं. रिकी केज ने अपने नॉमिनेशन पर रिएक्शन देते हुए कहा, ‘इस साल अमेरिका की रिकॉर्डिंग एकेडमी ने ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ को नॉमिनेट किया है, जिससे मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एल्बम बेहद निजी है, जो म्यूजिक में मेरे विश्वास को बयां करता है कि संगीत एक ऐसी ताकत है, जो हम सभी को बेहतरी की ओर ले जाता है. मुझे उम्मीद है कि यह हम सभी को संगीत को सिर्फ एंटरटेनमेंट के तौर पर नहीं, बल्कि आराम और इलाज के माध्यम के तौर पर अनुभव करने के लिए उकसाएगा.’

रिकी ने बताया कि वे प्रकृति प्रेमी हैं और उनका हमेशा से यह मानना ​​रहा है कि पुरानी भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है कि प्रकृति की अशुद्धियों का सीधा संबंध मन की अशुद्धियों से है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार ने आगे कहा, ‘इसलिए किसी भी समस्या को हल करने के लिए हमें सबसे पहले अपने दिमाग को शुद्ध करना होगा. ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ को मैंने इसी विश्वास के साथ बनाया था. इसलिए यह एक नए युग का एल्बम है. यह प्राचीन भारतीय रागों पर आधारित है.’

भारतीय राग पर आधारित है एल्बम
संगीतकार ने आगे बताया कि एल्बम का हर गाना एक प्राचीन भारतीय राग पर आधारित है. मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए मैंने इसे बहुत ही सावधानी से तैयार किया है और यह भारत में मौजूद संगीत की पुरानी विधा पर आधारित है. रिकी केज ने यह एल्बम ‘वेदम रिकॉर्ड्स’ के बैनर तले रिलीज हुआ है. रिकी केज के संगीत और गानों के करोड़ लोग दीवाने हैं. उन्हें भारतीय संगीत को दुनियाभर में मशहूर बनाने का श्रेय दिया जाता है. आज उनकी गिनती दिग्गज संगीतकारों में होती है.

FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 20:51 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!