

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भीड़ चित्रकूट में उमड़ रही है मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर श्रद्धालु कामदगिरि की पंचकोसी परिक्रमा कर रहे हैं इसके साथ ही सती अनसुईया गुप्त गोदावरी हनुमान धारा में श्रद्धालुओं का रेल दिख रहा है कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में संस्कृत तीर्थ विकास टेस्ट के संस्थापक डॉक्टर विपिन विराट महाराज द्वारा 29 जनवरी से अनावर्त कामदगिरि महा आरती स्थल पर भंडारा चल रहा है दिन प्रतिदिन तरह-तरह के पकवान श्रद्धालुओं को खिलाई जा रहे हैं डाक्टर विपिन विराट महाराज ने कहा कि यह कामदगिरि की कृपा है यह भंडारा जब तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी तब तक अनावृत जारी रहेगा भंडारे में खास बात यह है कि नाश्ता और दोपहर का भजन और शाम का भजन दिन प्रतिदिन अलग-अलग बनता है बनाने के लिए बाहरी मिस्त्री दिन-रात देते रहते हैं सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं को नाश्ता भोजन प्रसाद वितरण किया जाता है चित्रकूट में प्रतिदिन कामदगिरि की परिक्रमा लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं