April 13, 2025 4:23 am

सतना से चित्रकूट फोरलेन सड़क के लिए 1500 करोड़ की केंद्रीय मंत्री ने दी स्वीकृति

आज धार जिले के बदनावर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की  उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात कही। इस  अवसर पर ₹3500 करोड़ की लागत से निर्मित 218 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण तथा ₹2330 करोड़ की लागत की 110 किलोमीटर लंबी नई परियोजनाओं का भूमिपूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पहले सतना के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा था अगर आप ‘सतना से चित्रकूट तक की सड़क अगर आप स्वीकृत कर देंगे तो हम सब कृतज्ञ होंगे’ इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय नए नितिन गडकरी को बताया “भोले नाथ” बताते हुए कहा “इनसे जो मांगो वह दे देते हैं”, कहा “पूरे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बदलने का श्रेय नितिन गडकरी को जाता है” नितिन गडकरी ने मंच से सतना चित्रकूट फोरलेन मार्ग  के लिए 1500 करोड़ की दे दी स्वीकृति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!