

प्रियांशी दुबे ने आठवीं की बोर्ड परीक्षा में 93.2% और अंकिता पटेल ने पांचवी की बोर्ड परीक्षा में 92.5% अंकों के साथ प्रथम स्थान किया प्राप्त
चित्रकूट दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल उद्घोषणा एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह सोमवार को दीनदयाल परिसर के विवेकानन्द सभागार में संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रियांशी दुबे ने आठवीं की बोर्ड परीक्षा में 93.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और अंकिता पटेल ने कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा में 92.5% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर एनसीसी कमांड अधिकारी थ्री हरियाणा गर्ल्स बटालियन कर्नल ज्ञान प्रकाश पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार परिश्रम और लक्ष्य के प्रति अमोघ दृष्टि सफलता दिलाती है, बचपन के प्रयास भविष्य की आधारशिला बनते हैं।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कामता के पूर्व प्राचार्य श्रीधर त्रिपाठी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह आपकी सफलता का पुरस्कार है, आपकी परिश्रम का प्रतिफल है। इसे सतत बनाए रखना आवश्यक है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र पाल विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी ने विद्यालय का परीक्षा फल घोषित किया साथ ही अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के परीक्षा प्रभारी अशोक दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में वर्ष पर्यंत चलने वाली प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर शैक्षणिक अनुसंधान केंद्र के प्रभारी कालिका प्रसाद श्रीवास्तव तथा शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष गिरीश शुक्ला भी उपस्थित रहे, इनके अलावा अनेक छात्र-छात्राओं की माताएं और उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने मेधावी छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यालय के शिक्षकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रद्धेय नाना जी की परिकल्पना प्रत्येक क्षेत्र में चित्रकूट में साकार रूप ले रही है