चित्रकूट: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “सतना जिले और चित्रकुट धाम के विकास के मसले को लेकर मेरा यहां प्रवास हुआ है…
विकास को लेकर हमने एक बैठक भी की है। इसमें सभी योजनाओं का लाभ सबको मिले इसके लिए हमने काफी विचार-विमर्श किया है… मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे चित्रकुट धाम का हीअयोध्या की तरह ही विकास होगा और इसके अच्छे परिणाम आएंगे। हम ईश्वर से कामना करेंगे कि यह महाकुंभ अपने मूल उद्देश्य की प्राप्ति करे… वहां बहुत अच्छा प्रबंधन है…
“आज चित्रकूट में मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सतना द्वारा जिले में नवाचार के रूप में सहायता समूह द्वारा बैंक लिंकेज के माध्यम से क्रय किए गए मशीन एवं सुपर सीडर मशीन को हरी झंडी दिखाई गई, साथ ही कार्यक्रम में 138 स्व सहायता समूहों के लिए 4 करोड़ 12 लख रुपए का बैंक लिंकेज वितरित किया गया।