अपनी विधानसभा छोड़, विधायक महाकुंभ में व्यस्त – जनता समस्याओं में डूबी, विधायक गंगा में –
Mauganj। जनता ने जिन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए चुना, वो अब खुद भक्ति और साधना में लीन हो गए हैं। मऊगंज विधानसभा के विधायक इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं, जबकि उनके क्षेत्र की जनता बिजली, पानी, सड़क और विकास कार्यों की बाट जोह रही है।जनता बेहाल, नेता तपस्या में
मऊगंज में अधूरी खस्ताहाल सड़कें , जलसंकट और प्रशासनिक लापरवाहियों से जनता परेशान है, लेकिन विधायक जी प्रयागराज में आत्मशुद्धि और ध्यान में व्यस्त हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से कुंभ शुरू हुआ है, विधायक साहब ने क्षेत्र की ओर धरनों के अलावा रुख ही नहीं किया।क्या कल्पवास ज़रूरी था?
कल्पवास हिंदू धर्म की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें लोग संगम किनारे रहकर तपस्या और भक्ति करते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि को अपने कर्तव्यों से विमुख होकर इस तरह महीनों तक क्षेत्र से गायब रहना चाहिए?जनता के सवाल, विधायक की चुप्पी
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब भी वे अपनी समस्याएं लेकर विधायक कार्यालय जाते हैं, तो जवाब मिलता है – “विधायक जी प्रयागराज में हैं, कल्पवास कर रहे हैं।” अब जनता के मन में यह सवाल उठ रहा है कि उनकी तकलीफें दूर करने के लिए विधायक कब ‘लोकसेवा का कल्पवास’ करेंगे?जनता माँगेगी जवाब?
अगले चुनाव में जनता इन्हीं मुद्दों को लेकर विधायक से जवाब मांगेगी। फिलहाल, जनता को अपने निर्वाचित प्रतिनिधि की तपस्या से ज्यादा उनके कामकाज की जरूरत है। देखना होगा कि विधायक जी कब अपनी भक्ति से वापस लौटकर जनता की सेवा में जुटते हैं या फिर जनता ही अगले चुनाव में अपने फैसले से उन्हें ‘राजनीतिक कल्पवास’ पर भेज देगी!
Post Views: 2,240