Mauganj News:
मऊगंज, 23 फरवरी 2025।
पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय के निर्देशन तथा एसडीओपी मऊगंज अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरीक्षक संदीप भारती एवं उनकी टीम ने गौ तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने 43 गौवंश बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
22 फरवरी की रात शाहपुर बाजार में गौरी-हनुमना मेन रोड पर संदिग्ध वाहन (डीसीएम आईसर नंबर UP43AT 8774) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक वाहन लेकर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी करते हुए वाहन को रोक लिया।
तलाशी लेने पर 43 गौवंश (23 बैल-बछड़े और 20 गाय-बछिया) मिले, जिनमें से 2 गाय-बछिया मृत पाई गईं। चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी गौवंश को कटने के लिए तस्करी कर रहा था।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी शिवदेव सिंह उर्फ दीपक (26), निवासी ग्राम कोलना, थाना अदलहत, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) के खिलाफ निम्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया—
- धारा 325 बी.एन.एस.
- म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9
- पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11
गिरफ्तार आरोपी
शिवदेव सिंह उर्फ दीपक (26), निवासी ग्राम कोलना, थाना अदलहत, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
जप्त सामग्री
- 41 जीवित गौवंश (गाय-बछड़े, बैल)
- डीसीएम आईसर वाहन (UP43AT 8774)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गौ तस्करी पर कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप भारती, सहायक उपनिरीक्षक नरेश प्रताप सिंह, यू.बी. सिंह, आरक्षक 106 कुंजल रावत, 107 संतोष कुमार रावत, 134 विनीत कुमार पाण्डेय, 78 अतुल सिंह, 31 नीलेश तिवारी और 21 एजाज आलम की अहम भूमिका रही।