
चित्रकूट/ भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15 वीं पुण्यतिथि पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित भाई शाह अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर 2:45 चित्रकूट पहुँचकर पुण्यतिथि समारोह में शामिल होंगे। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 2 बजे चित्रकूट आएंगे और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4:20 बजे खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे।
दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक श्री अमिताभ वशिष्ठ ने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह में पूज्य संत मोरारी बापू, सैनाचार्य स्वामी श्री अचलानंदाचार्य जी महाराज जोधपुर, श्री राजेंद्र शुक्ल उप मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश, श्रीमती प्रतिमा बागरी नगरीय विकास राज्य मंत्री मध्यप्रदेश, श्री गणेश सिंह सासंद सतना, श्री निखिल मुण्डले कार्यकारी अध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान, श्री अतुल जैन प्रधान सचिव दीनदयाल शोध संस्थान भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।