
चित्रकूट, 27 फरवरी 2025। भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर चित्रकूट के दीनदयाल परिसर में भव्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव, पूज्य संत मोरारी बापू सहित कई गणमान्य अतिथियों ने नानाजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और संत मोरारी बापू ने नवीनीकृत रामदर्शन का लोकार्पण किया और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर राम दर्शन के आर्किटेक्ट पुनीत सोहेल और मूर्तिकार नरेश कुमावत व अशोक सोनकुसरे को सम्मानित किया गया।
“नानाजी का जीवन देश की सेवा को समर्पित” – अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नानाजी देशमुख ने अपने जीवन का हर क्षण राष्ट्र को समर्पित किया। उनका कार्य और विचारधारा आने वाले युगों तक समाज को दिशा देंगे। उन्होंने कहा, “नानाजी ने राजनीति को त्यागकर ग्रामोत्थान के लिए कार्य किया और अंत्योदय के विचार को साकार किया।”
“नानाजी प्रेरणा पुंज हैं” – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नानाजी देशमुख के योगदान को सराहते हुए कहा कि उनका जीवन दर्शन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि नानाजी के प्रयासों से चित्रकूट क्षेत्र का व्यापक विकास हुआ है और उनकी सामाजिक पहल आज भी समाज को मजबूती देने का कार्य कर रही हैं।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, सतना सांसद गणेश सिंह, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक अमिताभ वशिष्ठ ने किया, जबकि राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रद्धांजलि समारोह में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन सामाजिक चेतना के एक महाकुंभ में परिवर्तित हो गया।