Rewa news in Hindi:
रीवा।दुष्कर्म के एक फरार आरोपी को पकड़ने के लिए रीवा पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल अपनाया। सेमरिया थाना पुलिस बाराती बनकर सीधी जिले के रामपुर नैकिन पहुंची, जहां आरोपी शादी समारोह में डांस कर रहा था। पुलिसकर्मी भी बारात में शामिल हो गए, स्टेज पर डांस किया और जैसे ही सही मौका मिला, आरोपी को साइड में ले जाकर चुपचाप गाड़ी में बैठाया और थाने ले आए।

चार महीने से फरार था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, 26 दिसंबर 2024 को सेमरिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने झलवार गांव निवासी विनीत बुनकर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया, लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी फरार था।
राज्य बदलकर छिप रहा था आरोपी
पुलिस की साइबर टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी, लेकिन वह लगातार राज्य बदलते हुए पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिरकार 20 अप्रैल को पुलिस को उसकी लोकेशन रामपुर नैकिन में एक शादी समारोह में मिली।
पुलिस ने की प्लानिंग, बारात में घुसकर पकड़ा
प्लान के तहत, पुलिस सादी वर्दी में बारातियों की तरह शादी में घुसी। मुखबिर ने पहले ही कंफर्म कर दिया था कि आरोपी वहीं मौजूद है और डांस कर रहा है। पुलिस भी नाचती रही और जब आरोपी की पहचान हुई, उसे चुपचाप किनारे ले जाकर गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी जेल भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। रीवा पुलिस के इस अनोखे ऑपरेशन की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।