MP News in Hindi:
खरगोन: जिले के मेनगांव स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली घटना घटी, जब महिला प्रिंसिपल प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

वीडियो में स्पष्ट दिखा कि दोनों महिलाएं पहले बहस कर रही थीं, फिर प्राचार्य व लाइब्रेरियन ने एक दूसरे को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया, मोबाइल छीनकर फेंका और बाल पकड़कर घसीटा। दोनों ने एक-दूसरे की चोटी पकड़ी और धक्का-मुक्की करते हुए दीवार से भी भिड़ाया। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षक तमाशबीन बने रहे, कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया।
घटना के बाद दोनों महिला शिक्षिकाएं अलग-अलग समय पर मेनगांव थाने पहुंचीं और एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। मेडिकल परीक्षण के लिए दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राचार्य को ICU और लाइब्रेरियन को वार्ड में भर्ती कराया गया।
कलेक्टर भव्या मित्तल ने इस शर्मनाक घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाने और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में अटैच करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट दिल्ली स्थित मुख्यालय भेजी जा रही है।
यह विद्यालय पहले भी विवादों में रहा है, जहां छात्रावास में छात्रों और शिक्षकों के बीच तनाव सामने आ चुका है। विद्यार्थियों ने दो बार पैदल मार्च कर प्रशासन से शिकायत की थी। इस ताजा घटना ने फिर से स्कूल की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।