MP: नरवाई जलाने पर सात किसानों पर 35 हजार का जुर्माना, सेटेलाइट से पकड़ी गई करतूत

MP news in Hindi :

मनोज सिंह / ब्यूरो रिपोर्ट, रीवा।
रीवा।जिले में खेतों में आग लगाकर फसल की अवशेष (नरवाई) जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जवा तहसील में सात किसानों पर कुल 35 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर की गई।

जिलेभर में नरवाई जलाने पर है सख्त प्रतिबंध
कलेक्टर ने पूर्व में आदेश जारी कर स्पष्ट किया था कि खेतों में नरवाई जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ किसान लापरवाही बरतते हुए खुलेआम खेतों में नरवाई जला रहे थे। इस स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने सेटेलाइट मॉनिटरिंग और फील्ड निरीक्षण का सहारा लिया।

सेटेलाइट से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
तहसीलदार जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सेटेलाइट के जरिए मिले अलर्ट पर कृषि और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान सात किसानों के खेतों में नरवाई जलाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद तत्काल जुर्माना लगाया गया।

इन किसानों पर हुई जुर्माने की कार्रवाई

  • छविलाल सिंह: ₹15,000
  • रामसजीवन सिंह: ₹5,000
  • जगदीश प्रसाद: ₹5,000
  • ललन सिंह: ₹2,500
  • उमेश सिंह: ₹2,500
  • समर बहादुर सिंह: ₹2,500
  • कौशल सिंह: ₹2,500

आगे भी कार्रवाई होगी सख्त
प्रशासन ने दोहराया है कि यदि भविष्य में कोई किसान नरवाई जलाते पाया गया, तो उससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। नरवाई जलाने से पर्यावरण और मिट्टी की उर्वरता को नुकसान होता है, साथ ही इससे वायु प्रदूषण भी फैलता है, जो आमजन की सेहत के लिए हानिकारक है।

जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे फसल अवशेषों का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करें और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें, वरना अगली बार और बड़ा जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!