Mauganj News In Hindi :
नईगढ़ी पुलिस की सायबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से गंगेव से पकड़ा गया आरोपी
मऊगंज। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आनंद जैसवाल निवासी बहेरा नानकार ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
घटना की शिकायत 15 मार्च 2025 को पीड़िता ने थाना नईगढ़ी में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी आनंद ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और फिर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने दुष्कर्म, आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी और एएसपी विक्रम सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर की टीम ने सायबर सेल और मुखबिरों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर गंगेव (रीवा) से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मऊगंज में पेश किया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।