Mauganj News :
– मऊगंज पुलिस की कार्रवाई से सामने आया सनसनीखेज हत्याकांड का सच
मऊगंज | जिले में हुए एक अंधे कत्ल के मामले में मऊगंज पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देशन में की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
हत्या का राज़:
14 मई को फरियादी रत्नेश रमन सिंह ने अपने पिता शिवकुमार सिंह के लापता होने की जानकारी दी। अगले दिन खेखा नाला पुलिया के पास उनकी साइकिल और कुछ दूर पर शव मिला। शरीर पर गहरे जख्म और खून से लथपथ हालत ने साफ कर दिया कि यह हत्या का मामला है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चार टीमें गठित कर दीं और स्वयं एडिशनल एसपी घटनास्थल पहुंचे। संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस ने प्रिन्स नट उर्फ छोटम्मा नट को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पूरे वारदात का खुलासा कर दिया। आरोपी ने बताया कि 13 मई की शाम उसका शिवकुमार सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर उसने पहले गमछे से गला दबाया, फिर पास पड़े पत्थर से वार कर बुज़ुर्ग की हत्या कर दी और शव को पुलिया के पास फेंककर भाग गया।
आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेशी:
गिरफ्तार आरोपी प्रिन्स नट उर्फ छोटम्मा नट (26 वर्ष), निवासी मिडिया थाना मऊगंज, को हत्या की धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 343/25 धारा 103 (1) बीएनएस में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
टीम की भूमिका:
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश पटेल समेत पुलिस टीम — उनि प्रज्ञा पटेल, बी.सी. विश्वास, भैयामान सिंह, नरेंद्र मिश्रा, धीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, पवन मेड़ा, शशिकांत, रजनीश यादव, विवेक यादव, जय प्रकाश तिवारी और शिवकुमार दुबे की भूमिका रही।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि जब पुलिस सक्रिय हो, तो कोई भी अपराध ज्यादा देर तक अंधेरे में नहीं रह सकता।