Breaking News: रीवा में बेटी की शादी से पहले रिटायर्ड कर्मचारी के घर भीषण डकैती, बदमाशों ने गन प्वाइंट पर रची बड़ी साजिश
बेटी की शादी से पहले 30 लाख की बड़ी वारदात
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमकुई में बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे रिटायर्ड कर्मचारी के घर में नकाबपोश बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर करीब 30 तोला सोना, 2 लाख रुपये नगद और शादी का सामान लूट लिया। इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
रिटायर्ड कर्मचारी को बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार, पीड़ित रमाशंकर सिंह तिवारी मनेन्द्रगढ़ कोल माइंस से सेवानिवृत्त हैं। उनकी बेटी की शादी 17 अप्रैल को तय थी, जिसके लिए घर में तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान शाम 7 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश युवक घर पहुंचे और पहले बहाने से बातचीत की, फिर पानी मांगने के बहाने दरवाजा खुलवाकर रिटायर्ड कर्मचारी को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया।
लूटपाट के बाद बदमाश हुए फरार
आरोपियों ने हाथों में ग्लव्स पहनकर वारदात को अंजाम दिया और घर में रखे 30 तोला सोना, 2 लाख रुपये नगद और बेटी की शादी का ट्रॉली बैग भी लूट ले गए। जाते समय घर में ताला लगाकर चाबी अंदर फेंक दी और धमकी दी कि 2 घंटे से पहले बाहर निकले तो गोली मार देंगे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पीड़ित ने किसी तरह से खुद को छुड़ाकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इलाके में दहशत, पुलिस जुटी जांच में
इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाशों ने लगभग 30 से 35 लाख रुपये की लूट की है। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।