April 11, 2025 10:44 pm

जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना

demo pic

– फोटो : बासित जरगर

विस्तार

लंबे समय से शुष्क चल रहे मौसम से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 10 और 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। खासतौर पर सोमवार को कई क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं। इसके बाद 14 और 15 नवंबर को भी मौसम में बदलाव आ सकता है। बारिश और बर्फबारी की सूरत में सर्दी में वृद्धि होगी। मौसम के लगातार साफ रहने से प्रदेश के अधिकतम हिस्सों में दिन का पारा सामान्य से 4 से 7 डिग्री ऊपर चल रहा है। लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्के बादल छाए रहे, लेकिन कहीं बारिश की सूचना नहीं है। जम्मू में साफ मौसम के बीच दिन का पारा 28.0 और न्यूनतम 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में अधिकतर तापमान 24.5, बटोत में 23.1, कटड़ा में 26.3 और भद्रवाह में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी श्रीनगर में अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहलगाम में अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 1.8 तथा गुलमर्ग में अधिकतम 15.2 और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, विशेषज्ञ डाॅक्टर प्रवीण योगराज का कहना है कि बारिश होने पर हवा में फैला प्रदूषण खत्म हो जाएगा। इससे वायरल इंफेक्शन से राहत मिलेगी। शुष्क मौसम और प्रदूषण का स्तर रहने से गला खराब, खांसी, जुकाम, बुखार आदि की शिकायत हो रही है।

जम्मू, सांबा और कठुआ में मध्यम श्रेणी वाला प्रदूषण

 

जम्मू कश्मीर राज्य प्रदूषण नियंत्रण समिति के चेयरमैन वासु यादव के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह में जम्मू, सांबा और कठुआ में मध्यम प्रदूषित श्रेणी वाला वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रहा है, जो 150 के आसपास रहा। दिवाली पर आतिशबाजी के बाद भी इन जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरे वाली श्रेणी में नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी प्रदूषण का अधिक प्रभाव नहीं है। जबकि देश के विभिन्न राज्यों में मौजूदा खतरे वाली श्रेणी में प्रदूषण का स्तर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!