Madhyapradesh News: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूबे के मुखिया मोहन यादव 14 दिसंबर को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के न्योता पर मऊगंज आएंगे।
बताया गया है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुट गया है। हेलीपेड की व्यवस्था दुरुस्त करने का काम जोरों पर चल रहा है।
इन्हीं जानकारों ने बताया कि कमिश्नर और आईजी भी मंगलवार को मऊगंज में बैठक लेकर तैयारी का जायजा लेंगे जिसमें विधायक प्रदीप पटेल भी शामिल रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार CM मऊगंज अस्पताल का लोकार्पण करेंगे इसके अलावा सीतापुर हनुमना माइक्रो एरिगेशन परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। दरअसल, पिछले माह जिले के देवरा गांव में स्थित महादेवन मंदिर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हिंदू समाज और मुस्लिमों के बीच हुए विवाद को लेकर सीएम गंभीर हैं।
#Pradeep Patel #प्रदीप पटेल फैंसक्लब #मऊगंज # Dr Mohan Yadav #Shivraj Singh Chouhan #BJP #Madhya Pradesh #Narendra Modi #Amit Shah #BJP4Mauganj #Collector Rewa #Collector Mauganj