April 19, 2025 8:29 am

कानपुर: वकील के घर में घुसकर भाई और माता-पिता को पीटा, चली गोलियां और पत्थर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर

Published by: शिखा पांडेयUpdated Sat, 09 Nov 2024 11:33 PM IST

Kanpur News: कल्याणपुर क्षेत्र में शराब के लिए रुपये न देने पर अधिवक्ता के घर में घुसकर भाई व माता-पिता से मारपीट का मामला सामने आया है। मामले 6 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार

कल्याणपुर क्षेत्र में शराब के लिए रुपये न देने पर अधिवक्ता के भाई को कुछ लोगों ने पीटकर बाइक खड़ी कराकर भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर घरवालों से मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग और पथराव भी की। पुलिस ने छह नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

आईआईटी के नजदीक बगिया प्रधान गेट निवासी अधिवक्ता रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बीते एक नवंबर को उनका छोटा भाई शिवम रात को बाइक से कुछ घरेलू सामान लेकर घर आ रहा था। घर से कुछ दूरी पर रहने वाले अभिषेक उर्फ टइया, अमन (मसाला वाला), लकी ने अपने घर के पास भाई को रोक लिया। जबरन शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर अभिषेक ने पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान जेब में पड़े पांच हजार रुपये लूट लिए और बाइक खड़ी कराकर भगा दिया। इसके बाद सभी घर में घुस गए और माता पिता को पीटा। आरोपियों के साथ आए 40-50 अज्ञात साथियों ने असलहा लहराते हुए हवाई फायरिंग भी की। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!