Mauganj / Rewa :बिछिया नदी उद्गम स्थल पर जल पूजन और जनचर्चा में होंगे शामिल

रीवा | 16 अप्रैल 2025
रीवा जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायत व ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल आज शाम से दो दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंच रहे हैं। मंत्री पटेल 16 अप्रैल को शाम 6 बजे सतना से रवाना होकर शाम 7 बजे विशम्भरनाथ पटेल के निवास पर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के लिए 8:15 बजे राजनिवास में रुकेंगे।
जलगंगा अभियान में करेंगे सहभागिता
प्रभारी मंत्री का 17 अप्रैल को दिन सुबह 7 बजे से शुरू होगा। वे मऊगंज पहुंचकर सुबह 8 बजे बिछिया नदी के उद्गम स्थल पर जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत पूजन, जनचर्चा और ग्रामसभा में भाग लेंगे।
जिला योजना समिति की बैठक में रहेंगे मौजूद
मऊगंज से लौटकर मंत्री पटेल सुबह 10:30 बजे राजनिवास पहुंचेंगे और 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे।
पंच-सरपंच सम्मेलन में रखेंगे विचार
शाम 4 से 5 बजे तक कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में शामिल होकर मंत्री पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
चित्रकूट रवाना होंगे शाम को
मंत्री पटेल शाम 5:05 बजे राजनिवास लौटेंगे और 6 बजे दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे।
रीवा में प्रशासनिक और सामाजिक एजेंडे पर केंद्रित रहेगा दौरा
इस दो दिवसीय प्रवास में मंत्री पटेल की रीवा यात्रा जल, जन और योजना विकास पर केंद्रित रहेगी। जिले में उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हैं।