Mauganj News In Hindi :
मनोज सिंह / पेट्रोल न्यूज़ ब्यूरो
मऊगंज/नईगढ़ी। नईगढ़ी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में नईगढ़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को सतना जिले के कृष्णगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।
जमीनी विवाद बना जानलेवा, घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
7 मई 2025 को फरियादी खुशबू रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव बूढ़ा में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी गुलसेन रजक ने उसकी सास सोनिया रजक के साथ गाली-गलौच और लाठी-डंडे से मारपीट की थी। हमले में सोनिया रजक को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रीवा रेफर किया गया। 8 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 302 जोड़ते हुए जांच तेज की।
कृष्णगढ़ में दबिश देकर आरोपी दबोचा गया
मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी गुलसेन रजक सतना जिले के कृष्णगढ़ में छिपा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
टीम का शानदार काम, अधिकारी बोले – अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस की इस कार्रवाई में नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, उनि. अनंत विजय सिंह, प्रआर. रामकुमार भास्कर, आर. वीरेंद्र शुक्ला, विवेकानंद यादव, पंकज शुक्ला और अवनीश पांडेय की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
गुलसेन उर्फ उग्रसेन रजक, पिता शिवनाथ रजक, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम बूढ़ा, थाना नईगढ़ी, जिला मऊगंज।