Mauganj News in Hindi :

मऊगंज, मई 2025: मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी को हनुमना का नया अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें जनपद पंचायत हनुमना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
यह आदेश कलेक्टर कार्यालय से गुरुवार को जारी किया गया, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश क्रमांक 77/स्टेनों/2025 के तहत पूर्व आदेश दिनांक 22 अप्रैल 2025 में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसमें एसडीएम मऊगंज बी.पी. पांडेय को हनुमना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
कलेक्टर द्वारा किए गए नए आदेश के मुताबिक, रश्मि चतुर्वेदी अब अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ हनुमना अनुविभाग की प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी निभाएंगी। साथ ही जनपद पंचायत हनुमना के कार्यों का संचालन भी उन्हीं के नेतृत्व में होगा।
पूर्व एसडीएम कमलेश पुरी के अनूपपुर स्थानांतरण के बाद यह नियुक्ति की गई है। प्रशासन का मानना है कि श्रीमती चतुर्वेदी की कार्यकुशलता और अनुभव से हनुमना क्षेत्र को सुशासित और पारदर्शी प्रशासन मिलेगा। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कलेक्टर मऊगंज का यह फैसला लोगों का कितना भला कर पाता है ?