Mauganj News: पैसे के लेन-देन की बातचीत हुई रिकॉर्ड

कलेक्टर ने नीतू सिंह को किया जनपद नईगढ़ी संलग्न, किसी भी शाखा का दायित्व सौंपने पर रोक
मऊगंज. जनपद पंचायत मऊगंज में पदस्थ मनरेगा की अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी नीतू सिंह एक वायरल वीडियो के चलते विवादों में घिर गई हैं। वीडियो में वह कथित रूप से पैसे के लेन-देन की बातचीत करती नजर आ रही हैं। मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से नीतू सिंह को उनके पद से हटाकर जनपद पंचायत नईगढ़ी में संलग्न कर दिया है। साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया है कि उन्हें किसी भी शाखा का कोई दायित्व न सौंपा जाए।
24 घंटे में मांगी थी जांच रिपोर्ट, अब तक नहीं मिली
सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रीवा/मऊगंज को निर्देश दिए थे कि 24 घंटे के भीतर जांच समिति गठित कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। लेकिन समयसीमा बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।
आगामी आदेश तक नईगढ़ी में रहेंगी संलग्न
आदेश में साफ उल्लेख किया गया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और कार्रवाई निर्धारित नहीं हो जाती, तब तक नीतू सिंह को नईगढ़ी जनपद में पदस्थ रहना होगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और उसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
प्रशासन सख्त, आगे हो सकती है बड़ी कार्रवाई
माना जा रहा है कि वायरल वीडियो की पुष्टि होने पर नीतू सिंह पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है। जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, और सभी की नजरें अब जिला प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।