
मऊगंज, 10 मार्च 2025। थाना हनुमना पुलिस ने 9 महीने से फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
- 12 जून 2024 को पीड़िता की शिकायत पर अपराध क्रमांक 247/24 के तहत धारा 363 भादवि में मामला दर्ज किया गया था।
- विवेचना के दौरान पीड़िता के धारा 161 और 164 के बयान के आधार पर धारा 376, 376(2)(एन), 506, 34, 201, 427, 342 भादवि., 5/6, 16/17 पाक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट जोड़ी गई।
- आरोपी सचिन विश्वकर्मा (19 वर्ष), निवासी शिवगढ़, थाना हनुमना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
गिरफ्तारी अभियान में निरीक्षक अनिल काकड़े, सउनि अमर सिंह, सउनि इन्द्रेश पाण्डेय, प्रआर अभिषेक मिश्रा, प्रआर अतुल तिवारी, आर. संजीव यादव, दिवाकर सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, शोभित सिंह, मनीष सिंह, मनीष पाण्डेय, धीरेन्द्र द्विवेदी, संतोष बंसल, मआर सीमा मिश्रा और सायबर टीम मऊगंज के प्रआर विमलेश कुशवाहा एवं आर. नितिन शुक्ला की विशेष भूमिका रही।
हनुमना पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।
Post Views: 6,834