Mauganj News:
मऊगंज। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय एवं एसडीओपी अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश पटेल के नेतृत्व में मऊगंज पुलिस ने दो गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को मुंबई से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
पहला मामला:
थाना मऊगंज में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 12/25 एवं अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत पुलिस टीम लगातार नाबालिग की तलाश में जुटी थी। गुप्त सूचना के आधार पर 02 मार्च 2025 को मुंबई के शिवानगर मटुका इलाके से पुलिस टीम ने उसे बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया।
दूसरा मामला:
इसी तरह थाना मऊगंज में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 11/25 के तहत लापता दूसरी बालिग की तलाश जारी थी। लगातार खोजबीन के बाद मऊगंज पुलिस ने उसे भी 02 मार्च 2025 को शिवानगर मटुका, मुंबई से बरामद कर लिया और सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
गुमशुदा बालिकाओं को खोजने और सकुशल बरामद करने में निरीक्षक राजेश पटेल, उपनिरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक आनंदमणि अग्निहोत्री, प्रआर. राजेंद्र सिंह, आरक्षक निलेश सिंह, पवन मैड़ा एवं महिला आरक्षक आकांक्षा सिंह की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने परिजनों से की अपील
मऊगंज पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है।