Mauganj News In Hindi: गहरवार नर्सिंग होम में ड्रग इंस्पेक्टर का गुपचुप निरीक्षण, फार्मासिस्ट के जुगाड़ से बचा मेडिकल स्टोर
पहले भाग गया था संचालक, इस बार फार्मासिस्ट की मौजूदगी दिखाकर क्लीन चिट लेने की कोशिश
मऊगंज। जिले के चर्चित गहरवार नर्सिंग होम के अवैध मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने एक बार फिर निरीक्षण किया, लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ। पहले जहां निरीक्षण की भनक लगते ही मेडिकल संचालक दुकान बंद कर भाग गया था, वहीं अब सूचना मिलते ही फार्मासिस्ट की “जुगाड़ू” मौजूदगी दिखाकर सब कुछ सामान्य बताने की कोशिश की गई।
सूत्रों के अनुसार, ड्रग इंस्पेक्टर को इस बार मेडिकल स्टोर में कोई बड़ी खामी नहीं दिखी, जबकि स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े जानकारों का कहना है कि मेडिकल स्टोर में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के कई नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। बिना स्थायी फार्मासिस्ट, असुरक्षित दवाओं की बिक्री और रिकॉर्ड संधारण जैसे कई मामलों की अनदेखी की जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार ड्रग इंस्पेक्टर को पहले जहां मेडिकल स्टोर बंद मिला, अब अचानक सब कुछ “ठीक” कैसे दिखा? क्या नियमों की अनदेखी की जा रही है या फिर मामला कहीं “मैनेजमेंट” का है?
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर उठते सवाल, और मरीजों की जान के साथ हो रहे खिलवाड़ पर प्रशासन की चुप्पी, आने वाले दिनों में बड़े विवाद को जन्म दे सकती है।
जांच की जरूरत है, वो भी निष्पक्ष और बिना पूर्व सूचना के।