Mauganj/Rewa :
▶ निजी स्कूलों में मनमानी किताबों का खेल जारी, अभिभावकों की जेब पर भारी
भारत सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति (NEP) को अब मध्य प्रदेश में भी सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में केवल NCERT की किताबें ही लागू की जाएं ताकि निजी स्कूलों द्वारा महंगी किताबों की बिक्री रोकी जा सके।
▶ आदेश के बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी जारी
हालांकि, सरकार के इन कड़े आदेशों के बावजूद रीवा और मऊगंज समेत कई जिलों में निजी स्कूलों की मनमानी कम नहीं हो रही है। कई स्कूल अब भी महंगी प्राइवेट किताबें बेच रहे हैं और अपनी वेबसाइट पर भ्रामक जानकारी दे रहे हैं।
▶ अभिभावकों की जेब पर भारी बोझ
निजी स्कूलों की इस मनमानी के कारण अभिभावकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। NCERT की किताबें सस्ती होने के बावजूद, स्कूल अपनी मर्जी से महंगी किताबें बेच रहे हैं, जिससे माता-पिता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है।
▶ प्रशासन पर उठ रहे सवाल
अब सवाल यह है कि क्या जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी इस गोरखधंधे पर लगाम लगा पाएंगे, या फिर अभिभावक ऐसे ही लूट का शिकार होते रहेंगे? प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही स्कूलों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे।
▶ अभिभावकों से अपील
यदि किसी भी स्कूल में मनमानी किताबों की बिक्री जारी है तो अभिभावक शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन को तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि इस लूट को रोका जा सके।