Mauganj :पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट और अपहरण के आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा

मऊगंज: नईगढ़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास, लूट और अपहरण के मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 72 लीटर अवैध शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 18 लाख 42 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर को 14 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा नईगढ़ी में पिंटू साकेत उर्फ सतेंद्र साकेत अपने साथी सोनू साकेत और राजेश शुक्ला के साथ स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक MP09 BE 1254 में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम के साथ घेराबंदी की और वाहन को रोका। स्कॉर्पियो की तलाशी में खाकी रंग के 08 कार्टन बरामद हुए, जिनमें से 06 कार्टन में देशी प्लेन शराब और 02 कार्टन में अंग्रेजी जीनियस डीलक्स व्हिस्की पाई गई।
बरामदगी का विवरण
- देशी प्लेन शराब: 06 कार्टन में कुल 300 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल)
- अंग्रेजी व्हिस्की: 02 कार्टन में कुल 100 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल)
- शराब की कुल मात्रा: 72 लीटर
- कुल कीमत: ₹42,500/-
- स्कार्पियो वाहन: सफेद रंग की स्कार्पियो (कीमत ₹18 लाख)
गिरफ्तार आरोपी
- पिंटू साकेत उर्फ सतेंद्र साकेत (पिता रघुनाथ साकेत) – उम्र 30 वर्ष, निवासी बहेरी, थाना मऊगंज।
- सोनू साकेत उर्फ सुजीत (पिता नर्मदा प्रसाद साकेत) – उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पन्नी पथरिहा, थाना मऊगंज।
- राजेश शुक्ला (पिता यमुना प्रसाद शुक्ला) – उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम रतनगवां, थाना मऊगंज।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
- पिंटू साकेत और सोनू साकेत के खिलाफ पहले से 11-11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- राजेश शुक्ला के खिलाफ 1 मामला दर्ज है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उप-निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर के साथ उप-निरीक्षक आर.पी. वर्मा, सहायक उप-निरीक्षक पवन अवस्थी, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, आरक्षक अवनीश पांडे, वीरेंद्र शुक्ला, मुकेश, चंदन यादव, विवेकानंद यादव, कमलेश परमार और प्रदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 49(A) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, अन्य लंबित मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।