April 18, 2025 7:40 pm

Mauganj:एमपी में नायब तहसीलदारों के तबादले,मऊगंज तहसीलदार स्थानांतरित

 

Mauganj:भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के राजस्व विभाग ने राज्य में नायब तहसीलदारों और प्रभारी नायब तहसीलदारों के तबादले का बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने 13 फरवरी 2025 को 7 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए, जिनमें से कुछ को प्रशासकीय आधार पर तो कुछ को स्वयं के व्यय पर नई तैनाती दी गई है।

ये अधिकारी बदले जिले

जारी आदेश के मुताबिक –
संगम पटलेसागर से मंडला
नागेश पंवारशाजापुर से विदिशा
नीलू बागरीहरदा से जबलपुर
सौरभ मरावीमऊगंज से सिवनी
निधि तिवारीछिंदवाड़ा से भोपाल
शशांक जैनभिंड से छतरपुर (स्वयं के व्यय पर)
सतेंद्र तिवारीविदिशा से राजगढ़

प्रशासनिक सर्जरी या कुछ और?

इन तबादलों को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज है। कुछ तबादले प्रशासनिक जरूरतों के आधार पर हुए हैं, तो कुछ को स्वयं के व्यय पर स्थानांतरित किया गया है। इस फेरबदल के पीछे प्रशासनिक मजबूरी है या कोई और रणनीति, यह तो आने वाले दिनों में ही साफ होगा।

राजस्व विभाग के इस आदेश ने प्रदेश में तहसील स्तर पर प्रशासनिक हलचल बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि यह बदलाव जमीनी स्तर पर कितना असर दिखाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!