OpenAI को भारतीय शख्स ने 126 करोड़ रुपये में बेचा सबसे पुराना डोमेन नेम, Sam Altman ने किया कंफर्म

Image Source : फाइल फोटो

ओपनएआई ने धर्मेश शाह से खरीदा पुराना डोमेन।

ChatGPT बनाकर दुनिया में तहलका मचाने वाली दिग्गज कंपनी OpenAI एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार कंपनी अपनी एक डील को लेकर चर्चा में है। OpenAI ने आखिरकार दुनिया के सबसे पुराने डोमेन की लिस्ट में मौजूद Chat Dot Com को खरीद लिया है। कंपनी इस डोमेन को HubSpot के फाउंडर और CTO धर्मेश शाह से खरीदा है। ओपनएआई ने अब Chat Dot Com को सीधे ChatGPT के साथ रिडायरेक्ट कर दिया है।

आपको बता दें कि Chat Dot Com सबसे पुराने डोमेन में से एक है। इसको सबसे पहले 1996 में रजिस्टर्ड किया गया था। बताया जा रहा है कि धर्मेश शाह ने पिछले साल ही इसका अधिग्रहण किया था। इस डोमेन के लिए उन्होंने करीब 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे। अगर इसे भारतीय रुपये में कनवर्ट करें तो यह राशि करीब 130 करोड़ रुपये बनती है।

सोशल मीडिया में पोस्ट करके दी जानकारी

धर्मेश शाह ने इस साल मार्च में इस बात की जानकारी दी थी कि वह इस डोमेन को सेल कर चुके हैं लेकिन उस दौरान उन्होंने नाम का खुलासा नहीं किया था। इसके बाद उनकी तरफ से हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इस डील के बारे में जानकारी दी गई थी। अब ओपन एआई के सीईओ सैमऑल्टमैन की तरफ से इस डील को लेकर एक पोस्ट कर दिया गया है। उनके पोस्ट के अब यह कंफर्म हो गया है कि Chat Dot Com अब ओपनएआई का हिस्सा बन चुका है।

सैम ऑल्टैमन ने अपनी पोस्ट में सिर्फ Chat.com लिखा है। ओपन एआई ने दुनिया के सबसे पुराने डोमेन को 15 मिलियन से अधिक डॉलर की कीमत में खरीदा है। धर्मेश शाह ने बताया कि Chat Dot Com को बेचने की डील में उन्हें OpenAI के शेयर मिले हैं। हालांकि अभी भी उन्होंने अभी भी इस डील को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी है।

इस डील के बाद धर्मेश शाह ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, इस पर उन्होंने कहा कि Chat Dot Com एक अट्रैक्टिव और शानदार डोमेन है। यह एक ऐसा डोमेन है जो किसी को एक सफल प्रोडक्ट या फिर एक सफल कंपनी बनाने की तरफ प्रेरित करती है। आपको बता दें कि ओपनएआई इस डोमेन के जरिए अपने प्रोडक्ट को ग्लोबल लेवल पर पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें- होटल बुकिंग में क्या कभी दिया है ये जरूरी डॉक्यूमेंट? गलती की है तो बैंक खाते पर रखें नजर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your Opinion

Will Donald Trump's re-election as US President be beneficial for India?
error: Content is protected !!